आदमपुर के गाँव मोठसरा, लाडवी, सुंडावास, बालसमंद, मोहब्बतपुर, खारा बरवाला, भोडिया व मंडी आदमपुर में अनेकों विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
साथ ही, आदमपुर मार्केट कमेटी कार्यालय में “मुख्यमंत्री किसान व खेतिहर जीवन सुरक्षा योजना” के तहत खेती का कार्य करते हुए दुर्घटना होने पर अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों तथा अंग भंग होने पर किसानों व मज़दूरों को मुआवज़ा राशि के चैक वितरित किए।
आदमपुर गोपी राम धर्मशाला में स्वयं सहायता समूह द्वारा “शक्ति वंदन” कार्यक्रम में शिरकत कर नारी शक्ति को सम्मानित किया।
#Mothsara #Ladvi #sudanwas #Balsamand #KharaBarwala #Bhodia #MandiAdampur #Mohabatpur
More from this channel