“ग़रीब, युवा, अन्नदाता और नारी के उत्थान के लिए व समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए “अंत्योदय” के भाव के साथ “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के आदर्शों को लेकर “सुशासन से सेवा” के मूलमंत्र को धारण करते हुए "विक्सित भारत-विक्सित हरियाणा" का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने जो क्रांतिकारी बजट पेश किया है उसके लिए मैं उन्हें हरियाणा के 3 करोड़ लोगों की ओर से बधाई देता हूँ.”
माननीय मुख्यमंत्री श्री जी द्वारा पेश किया गया ऐतिहासिक बजट पर अपने निर्धारित समय में अपने विचार विधान सभा के पटल पर साझा किया।
https://twitter.com/bbhavyabishnoi/status/1762721359203795358