पशुपालकों की समस्याओं को विधानसभा सदन में रखा।

आज विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान हरियाणा में पशुपालकों की समस्याओं को सदन में रखा।

समय पर इलाज न मिलने से राज्य में बड़ी संख्या में पशुपालक अपना पशुधन खो रहे हैं। पशुपालन किसानों की आय का एक बेहतरीन साधन है।

आज सदन में राज्य के सरकारी पशु अस्पतालों में पशु चिकित्सा सर्जन (veterinary surgeon), चिकित्सक (doctor), VLDA तथा प्रसूतिशास्री (gynaecologist) के रिक्त पदों की भर्तियां तथा पर्याप्त दवाईयां व अन्य ज़रूरी उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की।

साथ ही, भेड़ और बकरी का भी उचित बीमा पशुपालक को मिले, इसकी माँग भी मैंने विभाग के समक्ष रखी।

वीडियो देखें - https://twitter.com/i/status/1760589192957202759

Save, embed, share, report
0comments

Explore more channels?Show all

आदमपुर की आवाज़

More from this channel

Select between trending, latest and important content.