आदमपुर BDPO Office में ‘जन सुविधा कैम्प’ लगाया
आज आदमपुर BDPO Office में ‘जन सुविधा कैम्प’ लगाया जहां परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, आधार कार्ड इत्यादि से संबंधित समस्याओं का समाधान करवाया। इसके साथ-साथ आदमपुर मंडी, मोठसरा, डोभी सहित हलके के कई गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया और चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया। अपनों के सुख-दुःख में शिरकत की। #Adampur #MandiAdampur #Mothsara #dobhi