बजट सत्र के दौरान आदमपुर के बीड हिसार के छह गांवों को मालिकाना हक़ दिए जाने की माँग सदन में माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी।
मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी यह जायज़ माँग इसी सत्र में पूरा करेंगे।
समय के अभाव के कारण मैंने ढाणियों में बिजली देना, आदमपुर में सिंथेटिक ट्रैक का खेल स्टेडियम का निर्माण करना, प्रदेश में Sirsa-Delhi Economic Corridor को विकसित करके युवाओं को रोज़गार देना व अन्य मुद्दों को भी लिखित रूप में सरकार के सामने रखा।
https://twitter.com/bbhavyabishnoi/status/1762434039515119943