दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद माननीय भूपेन्द्र हुड्डा जी का सदन में इस प्रकार की ग़ैरज़िम्मेदारान टिपण्णी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कड़े शब्दों में हुड्डा साहब के बयान की निंदा की और उनसे बिश्नोई समाज से माफ़ी माँगकर अपने शब्दों को वापस लेने की प्रार्थना की। हुड्डा साहब ने माफ़ी माँगना तो दूर बल्कि सदन को गुमराह किया। हमारा समाज सभ्य समाज है लेकिन अपमान बर्दाश्त नहीं करता।
https://twitter.com/bbhavyabishnoi/status/1762448115695812918