आज शून्य काल में मुझे बोलने का अवसर मिला।
अपना दायित्व निभाते हुए मैंने हरियाणा और अपने विधान सभा क्षेत्र आदमपुर के कुछ अहम मुद्दों पर अपना वक्तव्य रखा, जो आप सब से साँझा कर रहा हूँ।
https://twitter.com/bbhavyabishnoi/status/1638521201185398784
More from this channel
Parveen Lathwal
Commented 08 Apr, 2023
आदमपुर भव्य बिश्नोई जी
हरियाणा की शान विधायक भाई भव्य बिश्नोई जी
Pawan Jangra Ghursal
Commented 25 Mar, 2023
Great
Er Satish Indora
Commented 24 Mar, 2023
*अभिभावकों को नुकसान:अप्रैल से पहले ही कई निजी स्कूलों ने शुरू कर दिया नया शैक्षिक सत्र, महंगे दामों पर बिक चुकी लाखों की पुस्तकें*
नया शैक्षिक सत्र अप्रैल माह से शुरू होता है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कई स्कूलों ने मार्च में ही नया सत्र शुरू कर दिया। नॉन बोर्ड क्लास के रिजल्ट फरवरी माह के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह में अधिकतर स्कूल जारी कर चुके है।
नई कक्षा के साथ नया सिलेबस भी बच्चों को दे दिया गया है। बाजार में स्कूलों की तय दुकान से ही किताबें पेरेंट्स ले रहे हैं। छोटी क्लास के एक बच्चे की पुस्तक के सेट की शुरुआत ही 4,500 रुपए से शुरू हो रही है। इनके हाथों अभिभावक लुट रहे हैं। विभाग मौन धारण कर बैठा है।
जिस समय आवाज उठाई जाएगी तब तक किताबें बिक चुकी होंगी। अभी तक महंगे दामों पर लाखों की पुस्तकें बेची जा चुकी हैं। शहर के प्रमुख स्कूलों ने किताबों से लेकर ड्रेस तक के लिए दुकानें तय की हुई हैं। कहने के लिए पेरेंट्स किसी भी शॉप से बच्चे की ड्रेस ले सकते हैं।
हकीकत में ऐसा नहीं है। किसी भी शॉप से ऐसे किताबें नहीं मिल रही है। नामी स्कूलों ने अपनी दुकान मॉडल टाउन के कई एरिया में सेट की हुई हैं। 2021-22 तक यहां एक दो स्कूलों के बच्चों की किताबें दी जा रही थी।
अब 2023-2024 सत्र शुरू होने से पहले ही यहां लगभग हर स्कूल के सिलेबस की पाठ्य पुस्तकों का सेट उपलब्ध है। शिक्षा विभाग के अधिकारी हर बार एनसीईआरटी की किताबें लगाने को कहते हैं। इस तरफ अमल नहीं कराया जाता।
हर बार अभिभावक आवाज उठाते हैं। जिला शिक्षा विभाग को शिकायत करते हैं। सुनवाई के नाम पर आश्वासन ही अधिकारी देेते रहते हैं। जब तक कार्रवाई करने की बारी आती है। तब तक नया सत्र शुरू होकर मासिक टेस्ट स्कूलों में शुरू हो जाते हैं। डीईओ वीके कौशिक का कहना है कि इस बारे जानकारी नहीं है।
फिर भी पता करते हैं। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज तक नहीं हुई कार्रवाई| अभिभावक कपिल, संजय, आनंद, संदीप, रमेश कुमार का कहना है कि किताबों का मुद्दा हर सत्र में उनकी ओर से ही उठाया जाता है। विभाग में शिकायत भी देती है। कार्रवाई आज तक नहीं हुई। छठी कक्षा का सेट ही 7 हजार रुपए से ऊपर की कीमत का बेचा गया है।
एमआरपी कोई नहीं देख रहा है। पब्लिशर ने जो रेट तय कर दिया है, उसकी लिस्ट पहले ही तय है। पेरेंट्स को बिल देखकर केवल पैसे देने हैं। अभिभावकों का कहना है कि उनके पास केवल आवाज उठाने का अधिकार है। जिनके पास पॉवर है, वे इस तरफ गौर नहीं कर रहे हैं। इस बीच आर्थिक नुकसान अभिभावक उठा रहे हैं।
किताबों के रेट में काफी अंतर
एनसीईआरटी की किताबों का सेट 1480 में मिल जाता है। इसी सेट की प्राइवेट पब्लिशर का कोई रेट तय नहीं है। 5 हजार, 6 हजार 480, 7290 इस तरह के रेट दिए गए हैं।एनसीईआरटी की इंग्लिश, साइंस, एसएसटी, हिंदी की वर्कशीट 350 रुपए में मिल जाती है।
छठी कक्षा की बात करें तो इसमें इंग्लिश 65 रुपए, हिंदी 35, मैथ 45, साइंस 270, सोशल साइंस 55, संस्कृत 65 रुपए की बुक मिलती है। इस पूरे सेट का सेल प्राइस 1650 रुपए है। निजी मनमाने दाम में सेल कर चुके हैं। 5वीं क्लास का सेट 3508 रुपए का है।
Show translation
Prem Bishnoi
Commented 23 Mar, 2023
✌🙏
सुनील दिल्लूवाला
Commented 23 Mar, 2023
,👍👍👍🙏
Rohtash Kumar Rohtas
Commented 23 Mar, 2023
Bhavya Bishnoi jindabad
Naveen Godara
Commented 23 Mar, 2023
एक बार फिर वही चो भजन लाल जी वाला दौर वापिस आता दिख रहा है।
एक ही आवाज
आदमपुर की पहचान
भव्य बिश्नोई
Show translation
Anil Kumar
Commented 23 Mar, 2023
आदमपुर का लाडला है भव्य।
Rajesh R S Godara
Commented 23 Mar, 2023
जन जन की आवाज भाई भव्य बिश्नोई ज़िंदाबाद 🙏🏻👍👌🏻🏆