भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी सज-धज कर तैयार है।

भगवान श्रीराम के स्वागत में जिस प्रकार से अयोध्या नगरी सज-धज कर तैयार है। वैसे ही प्रभु श्रीराम में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को इस आयोजन में हर प्रकार से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। लंबी लड़ाई और वर्षों की तपस्या का परिणाम है कि श्री रामलला का दिव्य विग्रह आगामी 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर में स्थापित हो रहा है।

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के भव्य श्री राम मंदिर निर्माण का संकल्प भी पूरा हो रहा है। सभी देश व प्रदेशवासियों से आग्रह है कि इस दिव्य आयोजन के साथ पूरी श्रद्धा के साथ जुड़ें और अपने शहर, गांव, गली में इसे उत्सव के रूप में मनाएं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी धार्मिक स्थलों व मंदिरों पर स्वच्छता के अभियान के आह्वान को मूर्त रूप प्रदान करें।

https://twitter.com/bbhavyabishnoi/status/1746860390817112390

Save, embed, share, report
0comments

Explore more channels?Show all

आदमपुर की आवाज़

More from this channel

Select between trending, latest and important content.