गांव डोभी की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में आज ‘हरियाणा गौसेवा आयोग’ द्वारा आदमपुर हलके के 15 गांवों की गौशालाओं को जारी की गई राशि के चेक वितरित किए।
मैं विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का आभारी हूँ कि उन्होंने प्रदेश में सबसे ज़्यादा राशि आदमपुर हलके की गौशालाओं को देने का काम किया।