Grievance - स्कूल की सीवरेज लाइन डलवाने हेतु आवेदन
Directed to:
Bhavya Bishnoi
MLA, Adampur
Adampur
माननीय विधायक श्री भव्य बिश्नोई जी सादर अभिवादन, आपको एक मांग पत्र 18 नवंबर 2022 को सौंपा गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके कारण स्कूल के सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सहित सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाएं ताकि स्कूल में सीवरेज सिस्टम शूरू हो सके। धन्यवाद सुनील कुमार मंडी आदमपुर 9416488814